गौरेला पेंड्रा मरवाही, 7 मई 2024/ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 मरवाही के मतदान केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में पहली बार मतदान करने आई युवा मतदाता कुमारी नंदिता वोट डालने के लिए उत्सुक थी। नंदिता लाइन में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपने बारी आने का इंतजार कर रही थी, पूछने पर बताया कि मैं पहली बार वोट डालूंगी। मुझे भी अपने पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करने का अवसर मिला है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

91 वर्षीय मतदाता श्री रामखिलावन ने उत्साह से किया मतदान : लोकतंत्र को मजबूत बनाने सभी वर्ग के मतदाता वोट डालकर अपनी सहभागिता निभा रहे है। मरवाही विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र सकोला में 91 वर्षीय मतदाता श्री रामखिलावन ने उत्साह से मतदान किया।

लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने वयोवृद्ध मतदाताओं ने मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मरवाही विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र अंडी में चैतराम, मतदान केंद्र गुदुमदेवरी में राधाबाई, मतदान केंद्र लरकेनी में सुपेलिया बाई, मतदान केंद्र सारा में फुलकुंवर सहित अनेक मतदान केंद्रों में वृद्धजनों ने मतदान कर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी पूरी की।