गौरेला पेंड्रा मरवाही, 3 जून 2024/लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना 4 जून मंगलवार को होगी। चुनाव का परिणाम-रूझान आम लोगों को दिखाने के लिए दुर्गा चौक पेण्ड्रा और बस स्टैण्ड गौरेला में एलईडी स्क्रीन लगेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में रिटर्निंग आफिसर श्री अमित बेक द्वारा आम लोगों को चुनाव परिणाम दिखाने के लिए उपरोक्त सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। मतगणना प्रातः 8 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित मतगणना हाल में होगी। मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
मतगणना तिथि 4 जून मंगलवार को शुष्क दिवस घोषित :लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना तिथि 4 जून मंगलवार को संपूर्ण दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (एक) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोकसभा निर्वाचन के मतगणना स्थल के समीपस्थ संचालित विदेशी मदिरा दुकान पेण्ड्रा एवं विदेशी मदिरा दुकान गौरेला को मतगणना दिनांक 4 जून मंगलवार को संपूर्ण दिवस पूर्णतः बंद रखे जाने हेतू आदेश जारी कर दिया है। इस दिन मदिरा का किसी भी प्रकार का संव्यहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।