भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  राकेश सिंह ने भारी बारिश और बाढ के कारण हुई फसलों की तबाही पर गहरी चिंता व्यक्त की है। साथ ही किसानों की इस पीडा के समय प्रदेश सरकार की अनदेखी को लेकर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के इस लापरवाही पूर्ण रवैये के खिलाफ प्रदेश भर में विधानसभा स्तर पर 20 सितंबर को धरना प्रदर्शन किए जायेंगे। राकेश सिंह ने बताया कि उन्होंने हाल ही में मंदसौर, नीमच सहित निमाड़ और मालवा सहित अन्य स्थानों पर बाढ पीड़ित क्षेत्रों का जायजा लिया है। यहां हालात बेकाबू है और फसलें पूरी तरह तबाह हो गयी है।

 राकेश सिंह ने कहा है कि प्रदेश का किसान जब विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है तब भी मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार उन्हें राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है, राहत देना तो दूर बाढ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आंकलन करना भी जरूरी नहीं समझा जा रहा है। मुख्यमंत्री की तो छोड़िए मंत्रियों को भी पीडित किसानों की सुध लेने की फुर्सत नहीं है, लेकिन एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते भारतीय जनता पार्टी यह सब चुपचाप नहीं देख सकती। इसलिए पार्टी ने 20 सितंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यदि सरकार के कान पर फिर भी जूं नहीं रेंगी तो और भी बड़े आंदोलनों का सामना करने के लिए सरकार तैयार रहे। भारतीय जनता पार्टी इस भीषण कष्ट के दौरान किसानों के साथ खडी है और हर कीमत पर उनके नुकसान की भरपाई के लिए प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *