गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 जुलाई 2024/नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगर पंचायत गौरेला में मोर संगवारी ऐप योजना लागू किया गया है। इस ऐप के जरिए लोगों को घर बैठे आय, मूल निवासी, विवाह, जन्म, जाति, राशन कार्ड, गुमस्ता, मृत्यु, आधार कार्ड, असंगठित कर्मकार पंजीकरण एवं सुधार, पैन कार्ड पंजीकरण एवं सुधार आदि सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर संगवारी घर पहुंच कर योजना से जुड़ी सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए कोई भी नागरिक घर बैठे टोल फ्री नंबर 14545 में कॉल कर संपर्क कर सकते हैं। संगवारी द्वारा आपके निवास स्थान पर पहुंचकर सेवा का ऑनलाइन पंजीयन एवं सेवा से संबंधित दस्तावेज संकलन करेंगे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू ने बताया कि जीपीएम जिले में सिर्फ गौरेला नगर पंचायत में यह योजना लागू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अब आम नागरिकों को दस्तावेज के लिए शासकीय कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दस्तावेज प्रमाण पत्र या लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आसान होगी तथा आमजनों के समय की भी बचत होगी। अब पोर्टल के माध्यम से योजना में शामिल समस्त सेवाओं से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज की पूरी जानकारी केवल एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इससे न केवल दस्तावेज या प्रमाण पत्र या लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि इसे बनाने में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। इस एप के जरिए किसी भी समस्या पर शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।