ग्रेटर नोएडा: 

देश में पहली बार भगवा आतंकवाद का शब्द गढ़ने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के विवादित बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. मंगलवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने में पहुंचे और दिग्विजय सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. भाजपा गौतमबुद्ध नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने लिखित शिकायत में कांग्रेस नेता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और उनके इस बयान को हिंदुओं का अपमान बताया है.

रअसल, अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया था. राजधानी भोपाल में संतों के समागम में उन्होंने भगवा पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवाधारी मंदिरों में दुष्कर्म कर रहे हैं और भगवा पहन कर चूरन बेचा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने सनातन धर्म को बदनाम किया है, उन लोगों को भगवान भी माफ नहीं करेगा.

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘पूरे देश में इन दिनों मठ-मंदिरों को राजनीति करने का अड्डा बनाने की कोशिश हो रही है. ये बहुत खतरनाक स्थिति है. साधु-संतों के वेश में भगवाधारी मंदिरों में दुष्कर्म कर रहे हैं. आज के दौर में भगवा पहन कर चूरन बेचने का काम किया जा रहा है. जितने भी धार्मिक स्थान सरकारी जमीन पर बने हैं उनकी जमीन का पट्टा मठों और मंदिरों को दिया जाए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *