रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पतंजलि दूध के एक्सपायर्ड पैकटों पर नई तारीख लिखने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। फूड एंड ड्रग विभाग की टीम ने एक दुकान पर छापा मारकर पतंजलि ब्रांड दूध के एक्सपायर्ड हो चुके 20 हजार पैकेट जब्त किए। छापे की भनक लगने के बाद दुकान संचालक फरार हो गया। दुकान संचालक की जहां तलाश की जा रही है। वहीं शुक्रवार को रायपुर पहुंची पतंजलि की टीम भी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी।
प्रदेश में मिलावटी दूध कई बार पकड़ा गया है, लेकिन एक्सपायरी डेट मिटाकर नई लिखने का यह पहला कारनामा खुला है। पैकेट में जून तक की एक्सपायरी डेट दर्ज है। ड्रग कंट्रोलर टीम को गुरुवार को शिकायत मिली कि बोरियाकला के शदाणी मार्केट की एक दुकान पर इस तरह की धोखाधड़ी चल रही है। इसके बाद टीम ने दुकान पर शाम को छापा मारा। उस वक्त दुकान नंबर एफ-57 भीतर से बंद थी। कर्मचारियों ने काफी देर तक दुकान नहीं खोली। दबाव बढ़ाने पर दुकान खोली गई।