रायपुर: भारतीय रेलवे 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन करेगा. इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हर दिन अलग थीम में स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.स्वच्छता पखवाड़ा के बीच रायपुर रेलवे स्टेशन में सिंगल यूज़ पॉलीथिन को पूरी तरह बैन कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन के भीतर ऐसे पॉलिथिन का इस्तेमाल करने वाले वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीआरएम को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं. पॉलिथिन के उपयोग पर रेलवे अब सख्ती से नजर रखेगी.लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में रेलवे ने नो-पॉलीथिन अभियान चलाया. रेलवे स्टेशन में पहुंचकर डीआरएम किशोर कौशल ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ आम नागरिकों, छात्रों और विभिन्न समाजसेवी संगठनों को दिलाई. साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई भी की गई और लोगों को जूट का बैग भी बांटा गया.