गौरेला पेंड्रा मरवाही, 6 दिसंबर 2024/ फिजिकल कालेज मैदान पेंड्रा मे जिला स्तरीय महिला खेल कूद का आयोजन हुआ, जिसमे तीनो विकासखंड की महिला टीम दो वर्गो 18 वर्ष से कम व 18 वर्ष से अधिक की बालिका खिलाड़ी शामिल हुये। प्रतियोगिता में जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, गणमान्य नागरिक श्री कन्हैया राठौर सहित अनेक लोग शामिल हुये। जिला स्तरीय खेल मे खो खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रस्साकसी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स मे 100, 200 मीटर और तवा फेक की प्रतियोगिता हुई, जिसमे 18 वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला खिलाडी शामिल हुये।परिणाम इस प्रकार रहे -खो खो 9-18 वर्ष विजेता पेंड्रा, उप विजेता गौरैला, 18 से 35 वर्ष मे विजेता – पेंड्रा, उप विजेता -गौरैला, वॉलीबाल 9-18 वर्ष विजेता मरवाही, उप विजेता -गौरैला, 18 -35 वर्ष मे विजेता पेंड्रा, उपविजेता -गौरैला, रस्सा कसी विजेता 9-18 वर्ष मे मरवाही, उप विजेता -गौरैला, 18 -35 वर्ष मे विजेता गौरैला, उप विजेता -पेंड्रा, फुटबॉल 9-18 विजेता मरवाही रहा। कार्यक्रम मे वनमण्डलाधिकारी श्री रौनक गोयल, परियोजना निदेशक दिलेराम डाहिरे, एस डी एम पेंड्रारोड अमित बेक, जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड सहित अधिकारी, कर्मचारी, व्यायाम शिक्षक और खिलाडी शामिल थे।