- इंदौर के विकास की पुख़्ता नींव पर मुहर आज लग गई I
भोपाल/ इंदौर: इंदौर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधि चेहरा है। इंदौर देश मे स्वच्छता के साथ अब शहरी सड़कों पर हेलिकाप्टर सुरक्षित लैंडिंग वाला शहर भी बन गया है I
शहरवासियों के बीच कौतूहल का विषय तब बन गया जब सीएम का हेलिकाप्टर अचानक सड़कों पर आ गया I
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर इन्दौर नित नई मिसाल पेश करता है।
आज इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जब अपना हेलिकाप्टर इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रही MR 12 सड़क पर उतारा तो इस विकास की नींव पर जैसे पुख़्ता मुहर लग गयी।
इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष मुख्यमंत्री के साथ इस सड़क पर पहुँचे और इसकी मज़बूती और उपयोगिता की जानकारी उन्हें दी।
लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरा और यही से रवाना भी हुआ। इस सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपए है।