भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आदमपुर छवनी स्थित प्रस्तावित स्लाटर हाउस स्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणजनों ने श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया । पूर्व मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण की बात कही । इसके उपरांत दिग्विजय सिंह मां कंकाली धाम मंदिर पहुंचे, जहां प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा कांग्रेश ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव पूर्व महापौर विभा पटेल अवनीश भार्गव पूर्व जनपद अध्यक्ष अनोखी मान सिंह पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मखमल मीणा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया दिग्विजय सिंह ने विधिवत मां कंकाली की पूजा अर्चना की । मंदिर परिसर में बूचड़खाने को धर्मक्षेत्र से दूर अन्यत्र स्थानांतरित करवाने हेतु मां कंकाली धाम गौरव बचाओ गौ रक्षा अभियान समिति के संयोजक विष्णु विश्वकर्मा एवं सभी ग्रामीणजनों ने श्री सिंह के प्रति धन्यवाद आभार ज्ञापित किया, इसीके साथ एक बूचड़खाना स्थल पर जो कि बीजेपी सरकार ने 8.3 7 एकड़ भूमि आवंटित की है उसको गौशाला के लिए आवंटित किये जाने एवं मां कंकाली धाम प्रांगण में 27 एकड़ भूमि है वहां पर भी गौशाला का निर्माण किये जाने का ज्ञापन भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सौंपा । जिस पर श्री सिंह ने सहमति देते हुए बूचड़खाना स्थल पर गौशाला बनाने की बात कही ।