डेस्क सुनो खबर: गांव के पुराने बरगद की घनी छांव में लगी मुख्यमंत्री की चौपाल अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों को हुआ सुखद आश्चर्य, सदाबहार फूल की माला और चंदन-आरती के साथ किया मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत मुख्यमंत्री ने गांव में 13वीं- 14वीं शताब्दी में कवर्धा के फणीवंशीय राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर के किये दर्शनबरगद के नीचे खाट पर बैठकर लोगों से संवाद कर रहे हैं , ग्रामीण साझा कर रहे अपनी बात मुख्यमंत्री से ।
https://x.com/ChhattisgarhCMO/status/1919648438209159384?t=DKWG2Rtxffw1Wz0iqGdiwg&s=19