गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 मई 2025/ जिले में नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी ने आज अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा के सभागार में प्राचार्यों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक ली। कार्यभार ग्रहण करने पर प्राचार्यो ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. तिवारी ने जिले में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बोर्ड परीक्षा के परिणामों पर चर्चा की। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए बिलासपुर में किये गये प्रयासों से अवगत कराया। बैठक में प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि नये सत्र से शालेय कलेण्डर का निमार्ण करते हुए योजनाबद्ध रूप से कार्यक्रम तय कर विषय शिक्षकों से दैनन्दनी का प्रतिदिन अवलोकन करने तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडीसी) की बैठकों में पालकों को आमंत्रित कर बच्चों के स्तर से अवगत कराने कहा गया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता एवं परीक्षा परिणाम को अच्छा करने का प्रयास करेंगें और जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आएगा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में एल.एल.जाटवर सहायक जिला परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.एन.चन्द्रा, डॉ संजीव शुक्ला, बी.आर.सी.सी. संतोष सोनी, रामकुमार बघेल, अजय राय, जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।