- कोटमीकला में आयोजित समाधान शिविर में 4709 आवेदनों के निराकरण की दी गई जानकारी
- विभिन्न योजनाओं के तहत 69 हितग्राहियों को वितरित किया गया सामग्री एवं प्रमाण पत्र गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 मई 2025/ सुशासन तिहार के तृतीय चरण में बुधवार को जनपद पंचायत पेण्ड्रा के कलस्टर ग्राम पंचायत कोटमीकला में आयोजित समाधान शिविर में विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा एवं उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी विभागों द्वारा सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। कोटमीकला कलस्टर में शामिल पंचायतों से कुल प्राप्त 4721 आवेदनों में से 4709 आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। इस कलस्टर में कोटमीकला, तिलोरा, सकोला, दमदम, गोढ़ा, देवरीकला, देवरीखुर्द, भाड़ी, कुदरी, पिपलामार, अमारू कंचनडीह एवं विशेषरा पंचायत शामिल हैं। विधायक श्री मरपची एवं जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इस शिविर में सिर्फ 12 आवेदनों को छोड़कर सभी आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई है, जो कि खुशी की बात है। यहां कोई बड़ी समस्या नहीं है, शेष 12 आवेदनों का भी जल्द से जल्द निराकरण हो जाएगा। विधायक ने उन्हें मंच पर प्राप्त जमीन, बिजली, पानी से संबंधित आवेदन के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को बुलाकर आवेदक के समक्ष उनके आवेदनों का परीक्षण कराकर तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा घोषणा पत्र में शामिल सभी विषयों को धरातल पर उतारा गया है और सुशासन तिहार आयोजित कर मांगों एवं शिकायतों का आवेदन प्राप्त किया जाकर तीसरे चरण में समाधान शिविर लगाकर आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा ने कहा कि गांव, गरीब और किसानों की चिंता करने वाली सरकार ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन करवा रही है, ताकि लोगों को जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े और अपने नजदीक के कलस्टर पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को शिविर में अपनी समस्याओं का समाधान कराने के साथ ही जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए आने वाले बरसात में अपने खेत, बाड़ी एवं खाली जगहों पर कम से कम पांच-पांच पौधे लगाने का आग्रह किया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बुंदकुंवर मास्कों ने भी शिविर को संबोधित किया और लोगों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने कहा। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से मंच पर आकर उनके विभाग से संबंधित पंचायतवार प्राप्त आवेदनों और उसके निराकरण की जानकारी दी गई। साथ ही सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया एवं लाभ की जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया। शिविर स्थल पर विभिन्न योजनाओं के तहत 69 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 9 हितग्राहियों को खसरा बी-1 एवं किसान किताब, पंचायत विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को आवास पूर्ण होने पर प्रतिकात्मक रूप से आवास की चाबी, उद्यानिकी विभाग द्वारा 5 किसानों को भिंडी बीज, बायोफर्टिलाईजर एवं एनपीके खाद किट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, पोषण किट एवं वाकर, कृषि विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को हैंड स्प्रेयर, परिवहन विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को लर्निंग लायसेंस और समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इसी तरह सहकारिता विभाग द्वारा 4 किसानों को राशि स्वीकृति के साथ केसीसी कार्ड, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 9 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के 7 बच्चों को जाति प्रमाण पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 5 बच्चों को बांड पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म और पांच नौनिहाल बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष पेण्ड्रा निशांत तिवारी, कलस्टर पंचायत में शामिल सभी पंचायतों के सरपंच सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर, जनपद सीईओ नम्रता शर्मा, तहसीलदार अविनाश कुजुर एवं सुनील ध्रुव सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।