• सर्पदंश की मरीज लक्ष्मी बाई की सेहत में हुआ सुधार
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 मई 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने सर्प के काटे जाने पर आम जनता से झाड़फूक नहीं कराने तथा तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने की अपील की है। जिला चिकित्सालय में भर्ती सर्पदंश की मरीज लक्ष्मी बाई की सेहत में सुधार हो चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि गुरूवार को जाटादेवरी निवासी लक्ष्मी बाई उम्र 42 वर्ष को सर्पदंश के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। विगत दो दिवस से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में विशेषज्ञ निकित्सको की टीम के द्वारा लक्ष्मी बाई का इलाज एवं निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान 70 वायल एन्टी वैनम दिया जा चुका है एवं फ्ूल्ड दिया जा रहा है, जिससे मरीज की सेहत में सुधार हो चुका है। मरीज अब खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि सर्पदंश से ग्रासित होने पर चिकित्सालय में देरी से लाने पर इलाज प्रभावित होता है और मरीज की जान जाने का खतरा बना रहता है। इसलिए जनमानस से अनुरोध है कि सर्प के काटे जाने पर तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु तत्काल लेकर जाये, विलंब नहीं करें एवं जमीन पर नहीं सोएं।