Oplus_16908288
  • दंतेवाड़ा में शिक्षा का परचम लहरा रहा है – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
  • प्रधानमंत्री ने मन की बात में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की उपलब्धियों का किया जिक्र

रायपुर 25 मई 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ की 122 वीं कड़ी में आज फिर दंतेवाड़ा जिले की उपलब्धियों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मन की बात में हम बस्तर ओलंपिक और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब की चर्चा कर चुके हैं। यहां के बच्चों में साइंस का पेशन है। स्पोर्ट्स में भी कमाल कर रहे हैं। ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं। इन्होंने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे। करीब 95 प्रतिशत के साथ यह जिला दसवीं के नतीजों में टॉप पर रहा। वहीं 12वीं की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में छठा स्थान हासिल किया। सोचिए जिस दंतेवाड़ा जिले में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है। ऐसे बदलाव हम सभी को गर्व से भर देते हैं।

रायपुर: मन की बात का 122 वी एपिसोड आज के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए आतंकवाद और नक्सलवाद पर खुलकर बात कहीं और प्रसन्नता जताई कि माओवादी क्षेत्र में अब शिक्षा का स्तर सुधर रहा हैं ।

दंतेवाड़ा में इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.45% छात्रों ने सफलता हासिल की, जो राज्य में पहला स्थान है. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.66% छात्रों ने उत्तीर्णता हासिल की, जो राज्य में 6वां स्थान है. विस्तार से:10वीं बोर्ड परीक्षा:दंतेवाड़ा में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.45% छात्र उत्तीर्ण हुए, जो पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा है. यह प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में भी बेहतर है, जब जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.13% था. 12वीं बोर्ड परीक्षा:12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.66% रहा, जो राज्य में छठा स्थान है.लड़कियों का प्रदर्शन:10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

प्रगति:यह जिले के लिए एक महत्वपूर्ण प्रगति है, खासकर जब क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. दंतेवाड़ा के छात्रों का यह प्रदर्शन जिले के लिए एक गर्व का विषय है और यह दर्शाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी दंतेवाड़ा आगे बढ़ रहा है.