इंदौर:  मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) ने हनीट्रैप (Honey Trap) मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हनीट्रैप (Honey Trap) मामले में शामिल महिलाओं पर हुई कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाओं की तरफदारी नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक महिला गलती नहीं करती कोई पुरुष गलती नहीं कर सकता. चाहे वह कोई गुंडा या मवाली ही क्यों न हो.

रविवार को इंदौर (Indore) में इमरती देवी (Imarti Devi) ने कहा कि चाहे महिला हो या पुरुष जिसकी गलती हो उसे सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अक्सर इन मामलों में महिलाओं की गलती होती है लेकिन तब भी पुरुषों को ही दोषी माना जाता है. उन्होंने कहा कि अगर पुरुष गलत तरीके से फंसाया जाए तो हमें ऐसी महिलाओं की तरफदारी नहीं करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *