सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक केसी अग्रवाल ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान लंबित प्रकरणों के जांच में लापरवाही पाए जाने पर लुंड्रा थाना प्रभारी प्रफुल्ल नरेश तिग्गा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसपी को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। आईजी के कड़े रुख से पुलिस विभाग में हड़कंप है।दरअसल इन दिनों सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केसी अग्रवाल वार्षिक निरीक्षण के साथ ही विभागीय समीक्षा में जुटे हुए हैं। सरगुजा रेंज के बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया और अंबिकापुर जिले के थाना वार समीक्षा के दौरान आईजी केसी अग्रवाल ने पाया कि लुंड्रा थाना क्षेत्र में लंबित प्रकरणों की संख्या काफी ज्यादा है इसके निपटारे में थाना प्रभारी प्रफुल्ल नरेश तिग्गा रुचि नहीं ले रहे, ऐसे में इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए आईजी केसी अग्रवाल ने तत्काल थाना प्रभारी प्रफुल्ल नरेश तिग्गा को निलंबित करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही एसपी सरगुजा को प्रकरण के जांच और 1 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भी पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। लंबित प्रकरणों में प्रकरण 1 महीने से लेकर साल भर तक लंबित पाए गए, जिस पर महानिरीक्षक सरगुजा ने माना कि अगर थाना प्रभारी मामलों में रुचि लेते तो प्रकरण का जल्दी निपटारा हो सकता था और पीड़ित को न्याय भी जल्दी मिल सकता था ऐसे में इसे कर्तव्य में लापरवाही का मामला मानते हुए आईजी केसी अग्रवाल ने कार्रवाई की है। आईजी के सख्त लहजे और निलंबन की कार्रवाई से पुलिस विभाग में भी हड़कंप है