रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली है। मौसम में बदलाव के बाद रायपुर सहित आस-पास के इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विछोभ में बनी द्रोणिका के चलते मौसम में बदलाव हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 4 जनवरी तक बारिश हो सकती है साथ ही तापमान 5 डिग्री तक आ सकता है। मौसम विभाग ने बिहार से लेकर उत्तर पश्चिम इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर पेंड्रा इलाके में पिछले 36 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बदलते मौसम के चलते पेंड्रा गौरेला मरवाही में घने बादल और कोहरा छाए हुए हैं। बारिश के चलते शीतलहर और कोहरे ने लोगों को घरों में दुबका दिया है। बताया गया कि अमरकंटक, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही इलाके में पिछले 36 घंटे से बारिश हो रही है। पेंड्रा का तापमान 10 डिग्री और अमरकंटक 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।