रायपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में प्रदेश के किसानों से अब तक 36 लाख 34 हजार 508 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। धान उपार्जन केन्द्रों से अब तक 14 लाख 29 हजार 6 सौ 86 मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग किया जा चुका है। पंजीकृत मिलरों को उपार्जन केन्द्रों से धान उठाने के लिए 16 लाख 67 हजार 143 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी कर दिया गया है। खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने अधिकारियों को कस्टम मिलिंग में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के बस्तर जिले में 14 हजार 543 मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 36 हजार मीट्रिक टन धान, दंतेवाडा जिले में 262 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 39 हजार 682 मीट्रिक टन, नारायणपुर में 970 मीट्रिक टन, सुकमा में 1 हजार 476 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा में एक लाख 57 हजार 809 मीट्रिक टन, कोरबा में 18 हजार 684 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 40 हजार 857 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में एक लाख 36 हजार 489 मीट्रिक टन, बालोद में 52 हजार 98 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 39 हजार 599 मीट्रिक टन और दुर्ग जिले में 86 हजार 556 मीट्रिक टन धान का उठाव मिलरों द्वारा किया गया है।
कबीरधाम जिले में 24 हजार 933 मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग हो चुका है। राजनांदगांव जिले में 68 हजार 946 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार में 54 हजार 989 मीट्रिक टन, धमतरी में 95 हजार 813 मीट्रिक टन, गरियाबंद में 30 हजार 902 मीट्रिक टन, महासमुन्द में एक लाख 51 हजार 668 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में एक लाख 58 हजार 883 मीट्रिक टन, बलरामपुर में 22 हजार 699 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 18 हजार 990 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 19 हजार 469 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 33 हजार 878 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 30 हजार 542 मीट्रिक टन धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से मिलरों द्वारा किया गया है।