प्रदेश में आदिवासियों में घेंघा रोग की रोकथाम के लिये 89 आदिवासी बहुल विकासखण्ड में आयोडीनयुक्त नमक वितरण योजना शुरू की गई है। समस्त अंत्योदय परिवारों और प्राथमिकता श्रेणी वाले आदिवासी परिवारों को प्रति राशन-कार्ड एक रुपये प्रति किलो के मान से आयोडीनयुक्त नमक प्रदाय किया जा रहा है। इस कार्य पर अभी तक 18 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। प्रदेश में अति गरीब आदिम जनजातियों को अंत्योदय अन्न योजना में पीले राशन-कार्ड वितरित किये गये हैं। शेष जनजातियों में से जो परिवार अंत्योदय अन्न योजना में पात्र नहीं हैं, उन्हें बीपीएल कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। अंत्योदय अन्न योजना के हितग्राहियों को 2 रुपये प्रति किलो गेहूँ, 3 रुपये प्रति किलो चावल और प्रति परिवार 35 किलो उपलब्ध करवाया जा रहा है। बीपीएल कार्ड योजना में 3 रुपये किलो गेहूँ और 4.50 रुपये किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।
छात्रावासों में रियायती खाद्यान्न
प्रदेश में अनुसूचित-जनजाति वर्ग के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में प्रति छात्र प्रतिमाह 12 किलो 500 ग्राम खाद्यान्न, एक रुपये किलो की दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेश में करीब पौने दो लाख विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।