राज्य गृह मंत्री अमित शाह बन कर फर्जी कॉल करने वाले शख्स STF की गिरफ्त में

भोपाल राज्यपाल को ग्रह मंत्री अमितशाह बनकर फर्जी कॉल करने वाला दो आरोपी को एस टी एफ की टीम ने दिल्ली से  गिरफ्तार एक आरोपी भोपाल से है

भोपाल एसटीएफ में एक बड़ा मामला सामने आया है भोपाल से डॉक्टर चंद्रेश कुमार शुक्ला निवासी साकेत नगर डेंटल सर्जन है, दूसरा आरोपी विंग कमांडर कुलदीप वाघेला जो कि एयरपोर्ट हेड क्वार्टर नई दिल्ली में पद स्थ है मामला यह है कि मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में स्थित है जिसके कुलपति हेतु चयन प्रक्रिया की अधिसूचना 29 जुलाई 2019 को मध्यप्रदेश राजभवन से जारी हुई थी उक्त पद के लिए चंद्रेश कुमार शुक्ला भी उम्मीदवार थे अपना चयन करने के लिए उनके द्वारा राजनीतिक लोगों से सिफारिश हेतु अपने पुराने मित्र कमांडर कुलदीप बघेला से संपर्क किया आप सी चर्चा मे उनके द्वारा भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह की ओर से पैरवी करवाने पर सहमति बनी, इस पर डॉ चंद्रेश कुमार शुक्ला ने मध्यप्रदेश राजभवन में फोन लगाया तथा कॉन्फ्रेंस पर अपने मित्र कुलदीप बघेला की बात अमित शाह गृह मंत्री भारत सरकार के रूप में मध्य प्रदेश राज्यपाल महोदय से कराई वार्तालाप होने के बाद शंका होने पर मध्यप्रदेश राज्यपाल कार्यालय द्वारा इस संबंध में गृहमंत्री कार्यालय भारत सरकार से संपर्क करने पर उक्त फोन फर्जी व्यक्ति द्वारा किया जाना पाया गया जिसकी राजभवन कार्यालय द्वारा परीसहायक के माध्यम से धोखाधड़ी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई आरोपी कुलदीप बाघेला जो पूर्व में राज्यपाल का परिसहायक रह चुका है
एस टी एफ भोपाल द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है एक आरोपी को भोपाल से दूसरे को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है

S.T.F,ADG अशोक अवस्थी के अनुसार

सौजन्य से ।