स्वच्छ भारत
भोपाल : भोपाल को स्वच्छता में देश का नंबर एक शहर बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त ने नगर में स्वच्छता के लिए किए गए प्रयासों से नागरिकों को अवगत कराया है । उन्होंने कहा है कि स्वच्छता एप पर जानकारी देते समय इसका उपयोग किया जा सकता है ।
नागरिकों को संबोधित पोस्ट कार्ड में बताया गया है कि हमारा भोपाल देश के अन्य 5000 शहरों के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 से भाग ले रहा है। नगर निगम भोपाल की पूरी टीम भोपाल को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए रात दिन मेहनत कर रही है जिसमें आपका भी भरपूर सहयोग मिल रहा है और भोपाल की साफ-सफाई दिन ब दिन उत्कृष्ट होती जा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम आपके भोपाल के बारे में आपसे प्रश्न पूछ सकती है। हमारे भोपाल को नम्बर 1 शहर बनाने के लिए आपको स्वच्छता की जानकारी होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि भोपाल में प्रतिदिन नगर निगम की गाड़ी हर घर से कचरा लेने आती है। भोपाल में नगर निगम द्वारा गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग देने के लिए कहा जाता है। भोपाल में सार्वजनिक समारोह, सभाओं, कार्यक्रमों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है तथा इसके उपयोग पर स्पॉट फाईन किया जाता है । भोपाल में थैला बैंक, बुक बैंक, रोटी बैंक तथा बर्तन बैंक जैसी गतिविधियों से रिसायकल, रिडयूज, रियूज के सिद्धांत पर कार्य किया जा रहा है। भोपाल में शौचालय की लोकेशन गूगल के माध्यम से खोजी जा सकती है। भोपाल में मकान के निर्माण या विध्वंस से उत्सर्जित मलबे सी और डी को नगर निगम द्वारा उठाया जाता है तथा सड़क पर फैलाने वालो पर स्पॉट फाईन किया जाता है। भोपाल में सड़कों पर बने डिवाइडर, सेंटर वर्ज पर वृक्षारोपण किया गया है। भोपाल शहर ओएफ घोषित तथा प्रमाणित है एवं गारबेज फ्री सिटी स्टेटस द स्टार सिटी का है।
आयुक्त ने नागरिकों से इस जानकारी का भरपूर उपयोग करने का आग्रह किया है।