गांधीनगर. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक निजी गाड़ी के लाखों के चालान कटने की खबर आई है. मिली जानकारी के मुताबिक आरटीओ अहमदाबाद ने पोर्श्च कार के 27.68 लाख रुपये का चालान काटा है. ये चालान अहमदाबाद ट्रैफिक वेस्ट पुलिस ने एक रूटीन चेकअप के दौरान काटा है. पुलिस की जांच में पाया गया कि कार चालक के पास गाड़ी के पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे. बता दें अगस्त 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) लागू होने के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी रकम का चालान है.

बता दें अहमदाबाद ट्रैफिक वेस्ट पुलिस नियमित जांच कर रही थी इसी दौरान वहां यह गाड़ी पहुंची. पुलिस ने जरूरी पूछताछ करने के बाद वाहन चालक से गाड़ी के दस्तावेज मांगे. जिसके बाद गाड़ी कागज न मिलने के बाद पुलिस ने यह चालान काटा. इस संदर्भ में अहमदाबाद पुलिस ने एक ट्वीट भी किया है. पुलिस के मुताबिक पोर्श्च 911 को रूटीन चेकअप के दौरान पीएसआई एमबी विरजा ने पकड़ा. गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी और न ही कानूनी दस्तावेज नहीं थे. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और उस पर 9 लाख 80 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है