जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच आई एक खबर ने हड़कंप मचा दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के कुनकुरी इलाके में कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजार रहे एक पहाड़ी कोरवा (Pahari Korwa) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि ज्यादा ठंड की वजह से युवक का पूरा शरीर ही अकड़ गया है और इसी वजह से उसकी मौत हो गई. हालांकि प्रशासन ठंड से मौत की बात से साफ तौर पर इंकार कर रहा है, जबकि मृत पहाड़ी कोरवा की पत्नी सुनीता बाई मौत की वजह को ठण्ड ही बता रही है.
जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र में एक पहाड़ी कोरवा की संदिग्ध मौत हो गई है. मृत पहाड़ी कोरवा की पत्नी की मानें तो ठण्ड लगने से ही उसकी मौत हुई है. पहाड़ी कोरवा यदु का पूरा परिवार घूम-घूम कर मधुरस बेचता है और शाम में कुनकुरी ग्रोटो लाइन खेल मैदान में खुले आसमान के नीचे रात गुजारता है. दरअसल, पहाड़ी कोरवा बगीचा क्षेत्र का रहने वाला है. पिछले एक माह से कुनकुरी आया हुआ था. गुरुवार की रात पहाड़ी कोरवा के पेट में अचानक दर्द उठा जिसके बाद उसकी पत्नी ने पहाड़ी कोरवा को दर्द की दवाई दी और पहाड़ी कोरवा दवा खा कर सो गया लेकिन सुबह ठण्ड से उसका शरीर अकड़ गया था. उसकी पत्नी का कहना है की सुबह पूरा शरीर ठंडा पड़ गया था, जिसके बाद उसकी सिकाई आग से कर रहे थे. लेकिन उसने पत्नी की आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया. वहीं आस-पास के लोग भी मौत की वजह ठंड को ही मान रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है की इतने ठण्ड में खुले आसमान के नीचे किसी की भी मौत हो सकती है.