नई दिल्ली. श्रीलंका  के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. इंदौर  में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. इसी मुकाबले में सैनी  ने 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी जिसने सभी को हैरान किया था.

नवदीप सैनी ने इंदौर टी20 में दिखाई थी तेज रफ्तार
सैनी  अपनी सही लेंथ और लाइन के साथ गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने अपनी सटीक यॉर्कर से भी बल्लेबाजों को परेशान किया था. इस दौरान वह लगातार 145 के ऊपर की रफ्तार से गेंद फेंक रहे हैं. सैनी भारत की स्लो और फ्लैट पिच पर भी आसानी से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक लेते हैं. इसका राज है उनकी फिटनेस जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं.