भारतीय टीम अपनी मेजबानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज से खेलेगी। विराट की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया पहले ही सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इस मैच में विराट कोहली की नजर कुछ रिकॉर्ड्स पर लगी होगी। रांची टेस्ट में विराट कोहली के पास दिग्गज राहुल द्रविड़ को पछाडऩे का मौका होगा। विराट ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 टेस्ट खेले हैं जिनमें 62.52 के औसत से कुल 1063 रन बनाए हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में चौथे नंबर पर हैं और उन्हें दिग्गज राहुल द्रविड़ को पछाडऩे के लिए 190 रन की जरूरत है। इस लिस्ट में सहवाग (15 टेस्ट में 1306 रन) दूसरे और दिग्गज सचिन तेंडुलकर (25 टेस्ट में कुल 1741 रन) टॉप पर हैं।