भोपाल: भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन माफिया के तहत कार्रवाई में ऐसे ही ड्रग माफिया गिरोह का खुलासा किया है जो कॉलेज स्टूडेंट्स और कैंपस को अपना निशाना बना रहे हैं. दरअसल इस गिरोह के सदस्य स्टूडेंट के ग्रुप के बीच में पहुंचकर मामूली से दिखाई देने वाली सिगरेट में ड्रग मिलाकर स्टूडेंट्स को पहले एडिक्ट बनाते हैं फिर उन्हीं से ड्रग की स्मगलिंग शुरू कर देते हैं.

भोपाल में अफीम, ब्राउन शुगर, गांजा, स्मैक जैसे नशीले और जानलेवा मादक पदार्थों के धंधे का जोरों से चल रहा है. ये ड्रग माफिया गिरोह ऐसी जगहों को निशाना बनाते हैं जहां नौजवानों का जमावड़ा रहता है. सिगरेट को अपनी लाइफ स्टाइल का हिस्सा मानने वाले नौजवानों को ब्राउन शुगर और स्मैक जैसे ड्र्ग्स अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं.

ड्रग रैकेट के लोग अपना कारोबार बढ़ाने के लिए कैंपस में उन स्टूडेंट्स को टारगेट कर रहे हैं जो सिगरेट पीने के आदी हैं. अपना सा दिखने वाला एक शख्स नौजवानों की मंडलियों में शामिल होकर एक ऐसी सिगरेट ऑफर करता है जिसमें ड्रग के मिलावट होती है. इससे सिगरेट का स्वाद नया और इतना असरदार होता है कि धीरे-धीरे यही सिगरेट नौजवानों की लत बन जाती है और नौजवानों की मंडली ड्रग की एडिक्ट हो जाती है. ड्रग माफिया अपना कारोबार बढ़ाने के लिए इसी तरकीब का इस्तेमाल कर रहा है .