कलेक्टर  रानू साहू आज यहॉ यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर यातायात कार्यालय के समीप आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आम नागरिकों से अपील किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों का पालन करने और सजगतापूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब कभी दोपहिया वाहन से सड़क पर निकलें, हेलमेट अवश्य लगाएॅ। तेज गति से वाहन न चलाएॅ।
पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.कोटवानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहता है। जीवन अनमोल है, इसके महत्व को समझें। हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री ए.के.वाजपेयी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर अपने स्वयं के और दूसरों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं। कार्यक्रम की समाप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नागरिकगण, स्कूली छात्र-छात्राएॅ और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।