रायपुर: कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने आज जिला रेडक्रास सोसाईटी के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में सभी जिला अधिकारियों को जन चौपाल सहित लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा, तैयारियों की समीक्षा की और आयोजन को बेहतर से बेहतर बनाने केे लिए प्रयास करने को कहा। बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस के आयोजन में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न विभागों की झॉंकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों के खरीदें गए धान को तत्परतापूर्वक उठाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए खाद्य अधिकारी, सहकारी बैंक, जिला विप्पण अधिकारी को मिलर्स की बैठक लेकर सभी धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव तत्काल सुनिश्चित करने को कहा।
कलेक्टर ने गत दिनों रायपुर में राजस्व सचिव द्वारा ली गई बैठक और दिए गए निर्देशानुसार नजूल एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को सभी कार्य समय सीमा में करने को कहा जिससे नागरिक राज्य शासन के राजस्व विभाग की विभिन्न योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने नजूल पट्टाधारियों के भूमि को फ्री होल्ड करने की योजना से भी नागरिकों को लाभान्वित करने को कहा। इसी तरह किसान सम्मान निधि, किसान मान धन योजना, मजदूर मान धन योजना और व्यापारी मान धन योजना के तहत भी किसानों, छोटे व्यवसायियों, श्रमिकों को लाभांन्वित करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गौरव कुमार सिंह, ए डी एम श्री विनित नंदनवार, अपर कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई एवं श्री एन आर साहू भी उपस्थित थे।

You missed