रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के गुरुवार को बुलाए गए विशेष सत्र शुरू होने के साथ ही हंगामा जारी है। सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टेबल पर लगी अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर भाजपा ने आपत्ति जताई है। भाजपा का कहना है कि बिना अधिसूचना जारी किए सदन में ऐसे डिवाइस नहीं लगाए जा सकते हैं। भाजपा विधायकाें ने सदन में सदस्यों की निगरानी करने का भी आरोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन 5 मिनट स्थगित कर दिया और वहां से डिवाइस हटवाई गई। विधानसभा का विशेष सत्र एससी/एसटी आरक्षण संशोधन विधेयक के अनुसमर्थन में बुलाया गया है।

भाजपा विधायक दल ने इसको लेकर रविवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्पीकर डाॅ. चरणदास महंत से मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज की थी। विधायक दल ने दलील दी थी कि 126 वें संविधान संशोधन का अनुसमर्थन करने बुलाए जा रहे सत्र में ही राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। जबकि मान्य परंपराओं के मुताबिक विपक्ष के सदस्य कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर अपना संशोधन देते हैं। यह कभी नहीं हुआ कि जिस दिन अभिभाषण हुआ हो, उस दिन ही उस पर चर्चा कराई गई हो। इसकी अपनी प्रक्रिया है।