रायपुर. शहर के आदिवासी विकास विभाग के तहत संचालित  पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल रैगिंग के मामले सामने आए हैं। पहली घटना डीडी नगर स्थित हॉस्टल में हुई, दूसरी गुरुवार को शहर के पेंशनबाड़ा के हॉस्टल में। डीडी नगर के मामले में हॉस्टल के अधीक्षक को महेंद्र कुमार बघेल को सस्पेंड कर दिया गया। पेंशन बाड़ा के मामले में पुलिस छात्रों की शिकायत दर्ज की है।
जूनियर छात्रों ने सीनियर पर आरोप लगाया है कि वे रात में आकर उनसे मारपीट करते हैं। नमस्ते नहीं करने या बात नहीं मानने पर भी पीटते हैं। सिटी कोतवाली थाने में जूनियरों ने इसकी शिकायत की है। हॉस्टल के अफसर इस घटना के बाद कुछ कहने से बच रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों से बात-चीत की उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया गया। इन घटनाओं में छात्र बुरी तरह चोटिल हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को छात्रों ने अपने चोट के निशान भी दिखाए।