मध्यप्रदेश: सतना रोजगार मेला में टोटल -10000 से ज्यादा लोग आये, रजिस्टर्ड- 5788, सिलेक्टेड -3261, ऑफर लेटर -621 कंपनिया आई – 48
Satna : 10,000 से ज्यादा लोगों ने रोजगार मेले में पहुंचे
आज बी.टी.आई ग्राउंड, सतना में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन(NSDC) द्वारा आयोजित रोजगार मेला मे मुख्य अतिथि सांसद श्री गणेश सिंह ने की श्री सिंह ने सर्वप्रथम भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित किया तदुपरान्त आई हुई कंपनियों के स्टालों का निरीक्षण किया एवं जिनको नौकरी मिली है उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा स्किल इंडिया के तहत सैकड़ों लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। जो किसी सरकार ने नहीं किया वो मोदी जी की सरकार ने कर दिखाया। रोजगार मेला में 10,000 से ज्यादा लोग आये, एवम रजिस्टर्ड- 5788, का हुआ जिसमे कुल 3261 लोग सिलेक्टेड हुए साथ ही 621 लोगो को ऑफर लेटर दिया गया टोटल 48 कंपनिया मेले में आई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे नरेंद्र त्रिपाठी जिला अध्यक्ष भाजपा, जुगल किशोर बागरी विधायक रैगांव, ममता पांडे पूर्व महापौर, सुधा -उमेश प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत, रामदास मिश्रा ,सुरेंद्र सिंह गहरवार पूर्व विधायक ,प्रभाकर सिंह पूर्व विधायक ,जयकांत सिंह सीनियर हेड एन एस डी सी,
रविंद्र सिंह चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एन एस डी सी , कमलाकर चतुर्वेदी ,पुष्पराज बागरी, प्रहलाद कुशवाहा ,उमेश प्रताप सिंह लाला भैया, विश्वनाथ तिवारी ,सतीश शर्मा ,आशीष श्रीवास्तव महिंद्रा स्केल, भावना वर्मा एन एस डी सी , दीपक चतुर्वेदी एन एस डी सी , विवेक प्रताप सिंह एन एस डी सी , हर्ष मल्होत्रा महिंद्रा स्किल, विशाल आनंद क्लस्टर हेड सतना ,कीर्ति पाल सिंह क्लस्टर हेड,रमाकांत गौतम ,कामता पांडे, बालकृष्ण शुक्ला ,धर्मेंद्र सिंह तिवारी, संतोष आहूजा ,जानवी त्रिपाठी, नीता सोनी, अरविंद सिंह पप्पू ,पूनम कुशवाहा ,रमाशंकर मिश्रा एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण ,समस्त पार्षद गण, पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे एवं अन्य हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।