*सतना में बना रिकार्ड: एक ही दिन में 3261 युवाओं को मिली नौकरी*
जिले के बेरोजगारों के लिए गेम चेंजर साबित हुआ जॉब फेयर
कंपनियों ने ऑन दि स्पॉट दिए 621 युवाओं को ऑफर लेटर
सतना। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन द्बारा बीटीआई मैदान में आयोजित किए गए रोजगार मेले में तीन हजार से ज्यादा युवाओं की किस्मत चमक उठी। शनिवार को आयोजित इस जॉब फेयर में देश के विभिन्न हिस्सों से आईं कंपनियों ने 3261 बेरोजगारों को नौकरी दी है। रोजगार मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिह ने भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद कंपनियों के स्टालों का निरीक्षण किया एवं जिनको नौकरी मिली उन्हें मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीनियर हेड जयकांत सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में 1०,००० से ज्यादा लोग आये। जॉब के लिए 5788 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें कुल 3261 लोग सिलेक्ट हुए। इनमें से 621 युवक-युवतियों को मौके पर ही कंपनियों ने ऑफर लेटर दिया। जॉब फेयर में कुल 48 कंपनिया मेले में आईं। मेले में युवाओं का अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। जॉब फेयर शुरु होने से पहले ही जिलेभर से युवक-युवतियां बीटीआई मैदान पहुंचने लगे व रजिस्ट्रेशन के लिए स्टॉलों में खड़े हो गए। जॉब फेयर की खासियत यह रही कि प्रतिभागियों को तीन कंपनियों में एक साथ साक्षात्कार देने का मौका मिला। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि ऑन दि स्पॉट जिन युवक-युवतियों को ऑफर लेटर दिए गए हैं उनकी सैलरी प्रतिमाह 6 से 14 हजार रुपए तक है। सांसद गण्ोश सिंह के अथक प्रयास से नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन का यह जॉब फेयर सतना में रिÞकार्ड बना गया। जानकारों के मुताबिक एक दिन में इससे पहले कभी भी तीन हजार से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया नहीं कराया गया।
कौशल विकास में प्लेसमेंट का स्ट्राइक रेट 8० फीसदी से ज्यादा—सांसद
जॉब फेयर का शुभारंभ करने के बाद सांसद गण्ोश सिंह ने कंपनियों के स्टॉलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सांसद सिंह ने मेले में आए युवक-युवतियों से भी बात की और साक्षात्कार के लिए हौसला बढ़ाया। मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गण्ोश सिंह ने कहा कि देश के युवाओं को निजी क्ष्ोत्र की डिमांड के मुताबिक कौशल विकास कर रोजगार दिलाने की बात सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। आज का जॉब फेयर इस बात का गवाह है जहां भारत सरकार द्बारा स्किल इंडिया के तहत सैकड़ों लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। जो किसी सरकार ने नहीं किया वो मोदी सरकार ने कर दिखाया। सांसद ने कहा कि आज का दिन बहुत प्रसन्नता क है। मैं चयनित युवाओं का शुभकामनाएं व कंपनियों के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं कि सतना में इतना बड़ा आयोजन हुआ। सांसद सिंह ने कहा कि पहली बार मोदी जी ने युवाओं के कौशल विकास की बात की। इकके लिए अलग से कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय खोला गया। तेज गति से कौशल विकास केंद्रों में लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें प्लेसमेंट का स्ट्राइक रेट 8० फीसदी से ज्यादा है। इसके अलावा कौशल विकास से प्रशिक्षण लेकर बड़ी संख्या में युवाओं ने अपना रोजगार खड़ा कर लिया है। युवाओं के माध्यम से देश को कैसे आगे बढ़ाया जाए यह
स्किल इंडिया की सोच है। आज नए रोजगार पैदा हो रहे हैं। 52 कंपनियों ने यहां युवाओं को नौकरी दी है। स्टॉल में देखा कि युवाओं में इसके लिए कितना ज्यादा उत्साह है। सांसद ने कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से बड़ी बड़ी कंपनियों ं ने जो भागीदारी की है यह काम समय-समय पर होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके। पहले यह होता था कि युवा बड़ी-कड़ी डिग्री लेने के बाद भी नौकरी की तलाश में भटकता रहता था लेकिन मोदी सरकार ने कौशल विकास के जरिए रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिलाया। इससे निजी क्ष्ोत्र की कंपनियों की भी समस्या हल हो गई। कंपनियां अब ट्रेंड मैन पॉवर को अपनी जरूरत के हिसाब से अच्छे पैकेज में भर्ती कर रही हैं। सांसद सिंह ने इस मौके पर मोदी सरकार द्बारा देश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का भी जिक्र किया। वे नागरिकता संशोधन कानून, धारा 37० रद्दीकरण, तीन तलाक आदि मामलों का जिक्र करना भी नहीं भूले।
ये रहे मौजूद
रोजगार मेला के मंचीय कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र त्रिपाठी जिला अध्यक्ष भाजपा, जुगल किशोर बागरी विधायक रैगांव, ममता पांडे पूर्व महापौर, सुधा -उमेश प्रताप सिह अध्यक्ष जिला पंचायत, रामदास मिश्रा ,सुरेंद्र सिह गहरवार पूर्व विधायक ,प्रभाकर सिह पूर्व विधायक ,जयकांत सिह सीनियर हेड एन एस डी सी, रविद्र सिह चीफ ऑपरेटिग ऑफिसर एन एस डी सी , कमलाकर चतुर्वेदी ,पुष्पराज बागरी, प्रहलाद कुशवाहा ,उमेश प्रताप सिह लाला, विश्वनाथ तिवारी ,सतीश शर्मा ,आशीष श्रीवास्तव महिद्रा स्केल, भावना वर्मा एन एस डी सी , दीपक चतुर्वेदी एन एस डी सी , विवेक प्रताप सिह एन एस डी सी , हर्ष मल्होत्रा महिद्रा स्किल, विशाल आनंद क्लस्टर हेड सतना ,कीर्ति पाल सिह क्लस्टर हेड,रमाकांत गौतम ,कामता पांडे, बालकृष्ण शुक्ला ,धर्मेंद्र सिह तिवारी, संतोष आहूजा ,जानवी त्रिपाठी, नीता सोनी, अरविद सिह पप्पू ,पूनम कुशवाहा ,रमाशंकर मिश्रा एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण ,समस्त पार्षद गण, पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे एवं अन्य हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इन कंपनियों ने दिए इतने ऑफर
अनसूईया सिक्योरिटी रीवा- 4०
शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी-21
डीवाई पावर पुणे- 57
संपूर्ण सलूशन- 65
प्रगति शील बायोटेक कंपनी रीवा- 57
एक्वा सॉफ्ट कैरी सॉफ्ट भोपाल- 4०
वेलस्पन इंडिया- 48
मिडा हरियाणा- 55
जतिन एंड कंपनी- 15०
ग्रुप फास्ट प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ-25
कुलोदय टेक्नोलॉजी लिमिटेड दमन-5
युवा शक्ति फाउंडेशन- 8
यशस्वी एकेडमी-7
शक्ति गृह उद्योग- 5
आदित्य बिरला कैपिटल- 1०
महिद्रा स्किल ट्रेंनिग एंड डेवलपमेंट- 3
कुलदेव टेक्नोपैक- 5
फैक्ट फाइल
कंपनियां आईं- 48
मेला में पंजीयन- 5788
सलेक्टेड- 3261
ऑफर लेटर- 621