गाड़ी संख्या 19305/19306 इंदौर कामाख्या इंदौर एवं गाड़ी संख्या 12923/12924 इंदौर नागपुर इंदौर एक्सप्रेस का डॉ अम्बेडकर नगर स्टेशन तक विस्तार का शुभारंभ
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली इंदौर कामाख्या एवं इंदौर नागपुर एक्सप्रेस का डॉ अम्बेडकर नगर तक विस्तार का शुभारंभ दिनांक 23.01.2020 को किया जा रहा है।
इससकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रतलाम मंडल द्वारा नये-नये कार्य किये जा रहे हैं इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 23.01.2020 से दो गाड़ियों का इंदौर से डॉ अम्बेडकर नगर तक विस्तार का शुभारंभ किया जा रहा है। दिनांक 23.01.2020 को माननीय सांसद धार श्री छतरसिंह दरबार, माननीय सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी एवं माननीया विधायक-महू सुश्री उषा ठाकुर द्वारा गाड़ी संख्या 19305 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस को डॉ अम्बेडकर नगर स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
दिनांक 23.01.2020 से गाड़ी संख्या 19305 इंदौर कामाख्या एक्सप्रेस प्रति गुरूवार को डॉ अम्बेडकर नगर से 12.45 बजे चलकर इंदौर स्टेशन पर इसका आगमन प्रस्थान (13.45/13.55) होगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 26.01.2020 से कामाख्या से चलने वाली इंदौर(05.15/05.25) होते हुए प्रति मंगलवार को 06.05 बजे डॉ अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुँचेगी।
दिनांक 22.01.2020 से नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12924 नागपुर इंदौर एक्सप्रेस इंदौर(05.40/05.50) होते हुए प्रति गुरूवार को 06.35 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12929 इंदौर नागपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.01.2020 से प्रति मंगलवार को डॉ अम्बेडकर नगर से 20.55 बजे चलकर इंदौर(21.15/21.25) होते हुए पूर्वानुसार प्रति बुधवार को 08.25 बजे नागपुर पहुँचेगी।