रेलवे के मेन्यू में केवल खाने की चीजों में ही बदलाव नहीं हुआ है बल्कि दाम में भी काफी इजाफा हुआ है. रेलवे स्टेशन पर खाने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे

रेलवे स्टेशन पर अब आप अपनी फेवरेट केरल की डिशेज नहीं खा सकेंगे. रेलवे स्टेशन पर बने रेस्तरां में अब पुत्तू (स्टीम्ड राइस केक), कडला करी (काले चने की करी), एग करी, अप्पम, पोरोट्टा नहीं मिलेंगे. इसकी जगह अब आपको उत्तर भारतीय खाने- राजमा चावल, छोले भटूरे, पाव भाजी, खिचड़ी और कुलचे से भूख शांत करनी होगी. भारतीय रेलवे के इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने हाल ही में ये नया वेज मेन्यू पेश किया है.

बदले हुए इस मेन्यू में केरल के कुछ स्नैक्स- पजम्पूरी (बनाना फ्राई), भाजी, इल्लायाडा, Kozhukatta, अनीअप्पम, Neyyappam और सुखियाना (sukhiyan) भी गायब दिख रहे हैं. इसकी जगह अब उत्तर भारतीय स्नैक्स ने ले ली है. अब आप आराम से समोसा, कचौरी, आलू बोंडा और स्टफ्ड पकौड़े का लुत्फ़ ले सकेंगे. हालांकि इस मेन्यू में हरदिल अजीज डोसा, कर्ड राइस, सांभर राइस, Uzhunnu वडा और परिपु वडा बाकी है.