भोपाल : ट्विंस क्लब भोपाल के सदस्यों अभिषेक – अनुज खरे,पूर्वी – प्रलक्षा तिवारी,धैर्या – ध्वनि बाथरी ,रैयान – अयान कमाल ,दर्श – दक्ष सैहगल ने आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन से मुलाकात की तथा उन्हें अपने क्लब की गतिविधियों से परिचित कराया, उल्लेखनीय है कि ट्विंस क्लब भोपाल के सदस्य हाल ही में 15वें वर्ल्ड ट्विंस फेस्टिवल, चीन में भाग लेकर लौटे हैं। इसके अलावा आगामी माह में विहंगम ग्रुप तथा ट्विंस क्लब द्वारा एक ट्विंस फैशन एंड शो का आयोजन भी कराया जाने वाला है, राज्यपाल महोदय ने ट्विंस क्लब की गतिविधियों में अत्यधिक दिलचस्पी दिखाते हुए विस्तार से क्लब की गतिविधियों के बारे में सदस्यों से जानकारी प्राप्त की विशेष उल्लेखनीय है कि ट्विंस क्लब भोपाल की स्थापना वर्ष 2000 में देश के प्रथम ट्विंस क्लब के रूप में की गई थी वर्ष 2003 में इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा मान्यता प्रदान की गई थी। ट्विंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक खरे ने बताया की ट्विंस के सदस्य आगामी माह में ट्विंस फैशन शो के अलावा श्रीलंका में आयोजित होने वाले ट्विंस फेस्टिवल, द्वितीय ट्विंस फोटो एग्जिबिशन तथा ट्विंस फेस्टिवल आदि का आयोजन भी प्रस्तावित है