बिलासपुर. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है. अस्पताल के 100 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. जानकारी के मुताबिक वेतन नहीं मिलने से जूनियर डॉक्टर्स नाराज चल रहे हैं. डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि पिछले 8 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. उनका कहना है कि हर महीने 12,600 के करीब उन्हें सैलरी मिलती है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने की जानकारी अस्पताल के डीन को दी ई थी. साथ ही विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव से भी इस मसले पर चर्चा हुई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. अब जूनियर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. शुक्रवार को हाथ में बैनर-पोस्टर लिए डॉक्टरों ने डीन कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की.
अब नाराज जूनियर डॉक्टरों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 24 घंटे के भीतर उनकी समस्या दूर नहीं होती तो ये शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. गौरतलब है कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज हलकान हो रहे हैं. सिम्स हॉस्पिटल में पीजी सीट नहीं होने की वजह से सारा काम जूनियर डॉक्टर ही संभालते हैं. ऐसे में तकरीबन हर रोज दो हजार से ज्यादा मरीजों की ओपीडी वाले इस हॉस्पिटल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ सिम्स प्रबंधन और डीन के पास इसका कोई जवाब नहीं है. शासन को पत्र लिखा जा चुका है विभागीय मंत्री और शासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में अब प्रबंधन कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं है. लिहाजा संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों को खासी दिक्कत झेलनी पढ़ रही है.