छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को केन्द्रीय बजट से राज्य के लिए कुछ खास उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि फिर भी चाहते हैं कि केन्द्र सरकार राज्य के विकास के लिए अलग से बजट में व्यवस्था करें. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि बजट को लेकर सोनिया गांधी से चर्चा नहीं हुई. नगरीय निकाय चुनाव जीत पर सौजन्य भेंट हुई है. उन्होंने कहा कि बजट में पुलिस आधुनिकीकरण, सड़क, सिंचाई, स्वाथ्य, शिक्षा व्यवस्था करें. विकास करने मदद मिलेगी. आदिवासी मद में पैसे का इजाफा भी केंद्र सरकार करें. उन्होंने कहा कि अभी तक केन्द्र से राज्य को मिलने वाला हिस्सा नहीं मिला है. मगर केंद्र इस बार दें. गृहमंत्री ने कहा कि अभी तक वैसे केंद्र से सहयोग नहीं मिला है. अपनी तरफ से कोशिश करेंगे, बजट में छत्तीसगढ़ को हिस्सा मिले.
आला कमान से मिला निर्देश
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री अमर जीत भगत ने कहा कि सोनिया-राहुल गांधी ने नए साल की बधाई दी. ये सौजन्य भेंट थी. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सरकार और संगठन को साथ मिलकर जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने के निर्देश दिए है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने निर्देश दिए है जनता से सरकार की दूरी नहीं बने और जनता की सेवा करें. सभी नगर निगम की जीत जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली है.
छत्तीसगढ़ के मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि चुनाव में जीत और सभी साथियों की एक साथ सोनिया गांधी से मुलाकात हुई है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी खुश थे. साथ ही गरीबों की सेवा करने निर्देश मिले है.