टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने 24 जनवरी को मौत को गले लगा लिया। सेजल को ‘दिल तो हैप्पी है जी’ सीरियल से पहचान मिली थी। सेजल की आत्महत्या की खबर सुनकर हर कोई हैरान और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहा है। सेजल की मौत के बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में उन्होंने आत्महत्या की वजह को निजी बताया। वहीं उनके करीबी दोस्त निर्भय इस कदम के पीछे की वजह तनाव बता रहे हैं। ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब किसी सितारे ने ऐसा कदम उठाया हो। जानिए ऐसे सितारों के बारे में जिन्होंने सुसाइड किया।
कुशल पंजाबी
अभिनेता कुशल पंजाबी की मौत ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। कुशल ने 27 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने के बाद कुशल के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया है। कुशल की मौत के बाद कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
प्रत्युषा बनर्जी
मशहूर टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने भी आत्महत्या की थी। प्रत्युषा अपने मुंबई वाले घर में मृत पाई गई थीं। उन्होंने पंखे से लटक कर आत्महत्या की थी। प्रत्युषा को आनन फानन में अस्पताल भी ले जाया गया था लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था। प्रत्युषा ने एक अप्रैल 2016 को आत्महत्या की थी और उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी।
राहुल दीक्षित
छोटे पर्दे के अभिनेता राहुल दीक्षित ने 30 जनवरी, 2019 को आत्महत्या की थी। 28 साल के राहुल का शव घर में फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया था।
कुलजीत रंधावा
मशहूर मॉडल और अभिनेत्री कुलजीत रंधावा ने भी आत्महत्या की थी। कुलजीत ने ये फैसला जिंदगी से तंग आकर लिया था जिसका खुलासा उनके सुसाइड नोट से हुआ था। इस सुसाइड नोट में कुलजीत ने लिखा था- मैं जिंदगी के प्रेशर को और ज्यादा झेल नहीं सकती। इसलिए अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया है। कुलजीत ने खुदकुशी 2006 में की थी। यह टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री थीं। इन्होंने ‘रिश्ते’, ‘आहट’, ‘सरहदें’, ‘कहता है दिल’, ‘कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन’, ‘कोहिनूर’ जैसे सीरियल्म में काम किया।