राजनांदगांव. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सिकलसेल बीमारी के रोकथाम के लिए प्रदेश स्तर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का रिसर्च सेंटर खोला जाएगा। शासन स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं, मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी की जांच गर्भ से ही हो सके, ऐसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की शिफ्टिंग 15 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को राजनांदगांव में मीडिया से बात कर रहे थे।