रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस में तैनात रोहतक निवासी महिला प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर की शुक्रवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप सोनीपत निवासी बैचमेट पर लगा। उसे पुलिस तलाश रही थी, इससे पहले उसने खुद को देर रात गोली मारकर जान दे दी। उसका शव मुरथल के पास कार में मिला।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है आरोपी इस महिला पुलिस कर्मी से शादी करना चाहता था। वह उससे प्यार करता था, लेकिन आठ महीने पहले दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं। महिला सब इंस्पेक्टर ने उसका मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया था। वह पटपड़गंंज औद्योगिक थाना क्षेत्र में तैनात थी।
पुलिस ने सबसे पहले प्रीति के मोबाइल को ही जांच के दायरे में लिया, जिसमें विकिपीडिया के नाम से सेव किए गए दीपांशु राठी (28) के बारे में पता चला। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपी की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस आरोपी को मोबाइल सर्विलांस की मदद से ट्रेस करते हुए मुरथल तक पहुंच गई।