इस बार दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन और विकेट के मामले में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर रहे। यशस्वी जायसवाल ने 6 मैच में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 133.33 का रहा। विकेट के मामले में रवि बिश्नोई शीर्ष पर हैं। उन्होंने 6 मैच में 10.35 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। बिश्नोई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 4 विकेट रहा, जो उन्होंने जापान के खिलाफ किया। हालांकि, भारतीय टीम मैच जीत नहीं सकी। बांग्लादेश ने फाइनल में 3 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीता।

बिश्नोई ने इस टूर्नामेंट में 3 बार 4-4 विकेट लिए हैं। उन्होंने फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 30 देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में भारत के कार्तिक त्यागी 10वें नंबर पर रहे। उन्होंने 6 मैच में 13.27 की औसत से 11 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट लिए थे।