जिला प्रशासन द्वारा जल,जंगल, ओर नदी संरक्षण के लिए प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जो 16 फरवरी को सुबह 7 बजे से कसडोल नगर के बया रोड़ में ग्राम असनीद के आगें होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों के जायजा लेने के लिए आज खुद कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं एसपी नीतू कमल कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम तैयारी की विस्तृत जायजा लेते हुए हाल जाना वहां उपस्थित अनेक विभाग के टीम को व्यवस्था संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान कर आज शाम तक कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए है।

पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने भी पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त सँख्या में पुलिस के जवान, महिला सुरक्षा कर्मी, बलार जलाशय में होम गार्ड जवानो की ड्यूटी निर्धारित स्थान में लगाने निर्देशदिए है। फॉरेस्ट विभाग के भी वनकर्मी पार्किंग की व्यवस्था एवं जानवर को सम्हालेंगे।मुम्बई से आये सुपर मॉडल मिलिंद सोमन महानदी मैराथन में पूरे 21 किलोमीटर की दौड़ पूरा करेंगे।क्षेत्र के गाँवो में लोग बच्चों बड़े बुजुर्ग महिला सभी व्यापक तैयारी में लगे है लोग सड़क,मैदान में दौड़ते हुए अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है।आम आदमियों साथ ही जिला की कुछ अधिकारीयों भी मैराथन में भाग ले रहे है इनमें एडिशनल एस पी निवेदिता पॉल एवं प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा 5 किलोमीटर में भाग ले रहीं है वही नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार का कि सीएमओ बिन्देश्वरी पटेल 10 किलोमीटर में दौड़ में भाग ले रहीं है। आज इस मैराथन में भाग लेने केन्या से 4 लोग भाग ले रहे है। बीप एवं टी शर्ट का भी वितरण आज लगभग 1 हज़ार हो चुका है।