रायपुर में बिलासपुर और बीसीए (भिलाई स्टील प्लांट) के बीच सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच खेला गया। इस चार दिवसीय मैच के तीसरे ही दिन शुभम सिंह ठाकुर और अतुल शर्मा की घातक गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर को शानदार जीत मिली। शुभम ने पांच और अतुल ने चार विकेट लिए।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की इस स्पर्धा में शुक्रवार को बीएसपी ने छह विकेट खोकर 56 रन बना लिए थे। मैच के तीसरे दिन शनिवार को तीसरे दिन आगे खेलते हुए 50.1 ओवर में 112 रन बनाकर आउट हो गई। इसमें पीयूष पिल्लई ने 24 रन बनाए। वहीं बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बायें हाथ के गेंदबाज शुभम सिंह ठाकुर ने अपनी फिरकी के जाल में बीएसपी के पांच बहुमूल्य विकेट लिए। वहीं अतुल शर्मा ने भी अपनी दमदार गेंदबाजी से चार विकेट लिए। एक विकेट मो.इरफान को प्राप्त हुआ। बीएसपी ने बिलासपुर के सामने मात्र 69 रनों का लक्ष्य रखा। इसे टीम ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद इरफान ने नाबाद 28 रन और सन्नी पांडेय ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया। मनीष गुप्ता ने 14 रन बनाए। बीएसपी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वी.नीतीश राव ने दो विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर ने अपना पहला मैच तीन विकेट से जीतकर छह अंक हासिल किए।