बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम 5 बजे पुणे से हावड़ा जा रही आजाद हिंद एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी। उसके बाद एक कर्मचारी ट्रेन से प्लेटफॉर्म की दूसरी तरफ हाइड्रेन लाइन की तरफ उतरा और एक पाइप से पेंट्रीकार के अंदर रखे पानी की टंकी भरी गई। पेंट्रीकार संचालक उसी गंदे पानी से भोजन पकवाते हैं और बर्तन की भी धुलाई करवाते हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों परिचालन सहित अन्य दिशाओं को जाने वाली ट्रेनों की पेंट्रीकार में हाइड्रेन लाइन का ही पानी भरा जाता है। यह कभी-कभी नहीं, बल्कि हर दिन का मामला है। दरअसल, बिलासपुर रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी यानी मुंबई- हावड़ा- मुंबई, हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा, पुरी-हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस सहित 50 से अधिक निकलती हैं। इन सभी ट्रेनों में लगे पेंट्रीकार किचन की स्थिति सही नहीं है। आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन की पेंट्रीकार को चेक किया गया तो उसमें जगह-जगह गंदगी पसरी हुई थी। कचरे के पास ही कटे हुए टमाटर रखे थे। साथ ही बेसन का घोल तैयार करके रखा गया था। इससे नाश्ता बनाने की तैयारी की जा रही थी। कढ़ाई पर कुछ पक रहा था उसका तेल भी खराब था।
पेंट्रीकार के अंदर 20 लीटर पानी के सिर्फ दो ही जार नजर आए उसमें से भी एक में पानी भरा हुआ था दूसरा जार खाली था। जो नाश्ता तैयार किया जा रहा था उसकी सामग्री और क्वालिटी भी सही नहीं नजर आई। लोकल ब्रांड के पानी के पैकेट भी पेंट्रीकार में रखे थे। ऐसा हर दिन हो रहा है लेकिन आईआरसीटीसी और रेलवे के अफसर इसकी अनदेखी करते रहते हैं। इसका बड़ा कारण ट्रेन के अलग-अलग जोन का होना भी है। अधिकारी अपने जोन की ट्रेन नहीं कहकर कई बार पल्ला भी झाड़ लेते हैं।