पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के क्यूल स्टेशन में दिनांक 22 मार्च से 02 अप्रैल, 2020 तक नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा, एवं इस कार्य के लिए दिनांक 16 फरवरी, 2020 से प्री-एनआई का कार्य शुरू किया गया है । इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः-
रद्द गाडियां:-
1. दिनांक 22 एवं 29 मार्च 2020 को सिकंदराबाद एवं बरौनी स्टेशनों के मध्य चलने वाली 07009 सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2020 बरौनी एवं सिकंदराबाद स्टेशनों के मध्य चलने वाली 07010 बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 19 एवं 26 मार्च 2020 को हैदराबाद एवं रक्सौल स्टेशनों के मध्य चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 22 एवं 29 मार्च 2020 को रक्सौल एवं हैदराबाद स्टेशनों के मध्य चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
5. दिनांक 17, 21, 24, 28 एवं 31 मार्च 2020 को सिकंदराबाद एवं दरभंगा स्टेशनों के मध्य चलने वाली 17007 सिकंदराबाद -दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
6. दिनांक 20, 24, 27, 31 मार्च, 2020 एवं 03 अप्रैल 2020 को दरभंगा एवं सिकंदराबाद स्टेशनों के मध्य चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
7. दिनांक 20 एवं 27 मार्च 2020 को बिलासपुर एवं पटना स्टेशनों के मध्य चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
8. दिनांक 21 एवं 28 मार्च 2020 को पटना एवं बिलासपुर स्टेशनों के मध्य चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
पुनःनिर्धारित गाडियां:-
1. दिनांक 04 मार्च 2020 को बरौनी एवं सिकंदराबाद स्टेशनों के मध्य चलने वाली 07010 बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट विलंब से पुनःनिर्धारित समय 11.25 बजे रवाना होगी ।
2. दिनांक 18 मार्च 2020 को बरौनी एवं सिकंदराबाद स्टेशनों के मध्य चलने वाली 07010 बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 5 घंटे 15 मिनट विलंब से पुनःनिर्धारित समय 12.25 बजे रवाना होगी ।
मार्ग परिवर्तित गाडियां:-
1. दिनांक 01 से 15 मार्च 2020 तक सिकंदराबाद एवं बरौनी स्टेशनों के मध्य चलने वाली 07009 सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्याहा राजबेरा-गोमो-गया-पटना-मोकमा के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी ।
2. दिनांक 26 फरवरी से 18 मार्च 2020 तक बरौनी एवं सिकंदराबाद स्टेशनों के मध्य चलने वाली 07010 सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्याहा मोकमा-पटना-गया-गोमो-राजबेरा के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी ।
आम जनता की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की आशा करता है।