भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भारत में क्षेत्रीय आतंकवाद नहीं है। हमारे यहां कश्मीर में भी जो आतंकी हैं, वह भी बाहरी हैं, वहां के स्थानीय नागरिक नहीं। क्षेत्रीय आतंकवाद हाॅलैंड और अमेरिका में है। कमलनाथ ने कहा- “हमारा देश भारत और हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति इसलिए महान है क्योंकि इसमें एक-दूसरे के प्रति आदर और सम्मान की भावना के साथ ही एकजुट होकर रहने की विशेषता है। नाथ मंगलवार को ताजुल मस्जिद के समीप बने मध्यप्रदेश मस्जिद कमेटी के नए भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे।”

ख्यमंत्री ने कहा- हमारे यहां पर आतंकी पैदा नहीं होते हैं। हमारी अनेकता में एकता की संस्कृति इसलिए आज तक अक्षुण्ण है क्योंकि पुरानी पीढ़ी के लोगों ने इसे न केवल निभाया बल्कि देश और समाज को सुरक्षित रखने के लिए समर्पित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है, इसके जरिए हम जरूरतमंद लोगों की मदद करके अपने धर्म-धर्म द्वारा दिए गए संदेश का पालन करते हैं। आज हमारे सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम अपने देश की महान संस्कृति के मूल, सभ्यता और विविधता को युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं