दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल में आज दिनांक 26 फरवरी, 2020 को मंडल के सभागार में भंडार विभाग (स्टोर्स डिपार्टमेंट) द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए GeM (Govt. e-Market place) ई-मार्केट प्लेस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की योजना श्री हरीश गुप्ता, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबन्धक / दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मार्गदर्शन में बनाई गई । पुरुषोत्तम सेठी , उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, आर डब्लू एस एस, रायपुर एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर के भंडार विभाग के अधिकारी, रायपुर रेल मंडल के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । यह कार्यशाला GeM (Govt. e-Market place) पोर्टल के उपयोग की सुविधा प्रदान करेगी जो सरकार का एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। इस प्रकार, GeM (Govt. e-Market place) ई-मार्केट प्लेस के माध्यम से अधिक से अधिक खरीद सुनिश्चित करना । कार्यशाला का आदर्श वाक्य था “GeM (Govt. e-Market place) पर सेवाओं की खरीद और जेएमएम के माध्यम से सामान्य वस्तुओं और सेवाओं की खरीद ।
” श्री अमित उपाध्याय, व्यापार सुविधा, GeM (Govt. e-Market place) / छत्तीसगढ़ कार्यशाला के मुख्य वक्ता थे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से GeM (Govt. e-Market place) पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक वस्तुओं की खरीद और मुख्य रूप से सेवा अनुबंध के क्षेत्र में GeM (Govt. e-Market place) में नामांकन के लिए मौजूदा आपूर्तिकर्ताओं को विकसित करने और आग्रह करने की अपील की। उन्होंने मौद्रिक सीमा के अनुसार विभिन्न खरीद प्रक्रियाओं पर भी प्रकाश डाला और ई-आरए (इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स नीलामी) खरीद प्रक्रिया के बारे में एक विशेष विवरण दिया । एक बहुत ही फलदायक और इंटरैक्टिव प्रश्न और उत्तर सत्र कार्यशाला का मुख्य आकर्षण था, जिसने GeM (Govt.e-Market place) खरीद और इसकी कार्य प्रक्रिया के बारे में बहुत सारे संदेह को दूर किया। GeM (Govt. e-Market place) के माध्यम से खरीद से मेक इन इंडिया की अवधारणा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी और पारदर्शिता, खरीद के कम समय को बढ़ावा मिलेगा, इस प्रकार खरीदार को उनके पैसे का सर्वोत्तम मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इस सफल और फलदायक वर्कशॉप कार्यशाला में लेखा, यांत्रिक, एसएंडटी, इलेक्ट्रिकल, सुरक्षा, स्टोर, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वाणिज्यिक विभाग के 73 अधिकारियों और अधिकारियों ने भाग लिया।