कोरोना वायरस के कहर ने छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार को भी चपेट में ले लिया है। 24 घंटे पहले सोना 42 हजार 230 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बुधवार को जबरदस्त उछाल मारते हुए यह 43 हजार 370 रुपये पर पहुंच गया। 1140 रुपये की बढ़त से कारोबारी के साथ आम ग्राहक के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी। एक किलो चांदी का भाव 50 हजार रुपये पहुंच गया है। शादी का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में सोने के दाम में भारी उछाल से बेटियों का हाथ पीला करने की योजना बनाए गरीब परिवारों की चिंता ज्यादा बढ़ी है।अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में अप्रत्याशित कटौती और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखा गया।
बिलासपुर सराफा बाजार में सोने की कीमत 1,140 रुपये बढ़कर 43 हजार 370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत में भी उछाल देखा गया। एक किलो चांदी का भाव एक हजार रुपये बढ़त के साथ 50 हजार पहुंच गया। मंगलवार को सोना 42,230 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप से ग्लोबल इकोनॉमी में उपजे संकट के चलते सोना लगातार सेफ हैवन के रूप में मजबूत हो रहा है। यही कारण है कि सोने की कीमतें इस साल वैश्विक बाजार में लगातार बढ़त पर है। निवेशकों को जरूर फायदा नजर आ रहा होगा। लेकिन, सोने के शौकीन जल्दी से खरीदने का मूड नहीं बना पा रहे हैं।