बलौदाबाजार- डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सीएमएचओ डाॅ. खेमराज सोनवानी जिले के सभी पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों को योजना के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा की गईं। जिला सलाहकार विनय मिश्रा द्वारा बैठक में योजना अंतर्गत चिकित्सालयों के नवीन पंजीयन किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। डाॅ. सोनवानी ने पंजीयन संबंधित कार्य समय सीमा पर किये जाने के निर्देश दिये। योजना अंतर्गत शासन द्वारा जारी नये पैकेज रेट सूची की जानकारी दी गई । नवीन योजना अंतर्गत 700 से अधिक पैकेज दर वृद्धि की गई है तथा 140 से अधिक बीमारीयों को इलाज शासकीय चिकित्सालयों हेतु आरक्षित किया गया है । जिसमें मोतियांबिंद,सामान्य प्रसव, हार्निया, हाईड्रोसिल, नसबंदी, हिस्ट्रकटामी, ब्रिस्टलंप, एंट्रीक फिवर, युटीआई, मलेरिया, डायरिया, घुटने का रिप्लेसमेंट, हीप रिप्लेसमेंट, लेप्रोस्कोपिक, जरनल सर्जरी, आदि बीमारीयां शामिल है। बैठक में डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विषेश स्वास्थ्य सहायता योजना के पात्रता एवं लाभ के दिशा निर्देश संबंध में जानकारी दी गई तथा शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के ट्रस्ट मोड के क्लेम के भुगतान के बारे में जानकारी दी गई तथा 10 फरवरी तक समस्त क्लेमों का भुगतान हो चुके होने के बारे में बताया गया। । सीएमएचओ द्वारा शासकीय चिकित्सालयों में अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदाय किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक मेें समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,तथा निजी चिकित्सालयों से चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।